दिल्ली में सेंधमारों ने एक बार फिर पॉश तुगलक रोड को निशना बनाया और इस बार चोरी की कोशिश की गई सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर के घर पर. सीबीआई के बड़े अधिकारी के फ्लैट की लॉबी में टंगी मूर्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. ये वारदात 20 तारीख की है. सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर का नाम है केशव कुमार.