हिंदुस्तान ने अपना शानदार 62वां गणतंत्र दिवस मना लिया. पूरी दुनिया ने देखा कि हिंदुस्तान के पास अपनी सरहद की हिफाजत के सारे साजो-सामान तैयार हैं, लेकिन अब देखिए सरहदें, जहां हमारे जाबांज अपनी जान की बाजी लगाकर दुश्मनों से लोहा लेते हैं. सबसे पहले अपने वतन के उन रखवालों को सलाम, जो लाइन ऑफ कंट्रोल पर डटे हैं.