बोफोर्स मामले पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने एक अहम निर्देश दिया है. कोर्ट ने साफ किया कि ओत्तावियो क्वात्रोकी को जारी आयकर नोटिस का बोफोर्स दलाली मामले के आपराधिक पहलू से कोई लेना-देना नहीं.