दिल्ली की सड़कों पर हर साल एक कहानी दोहराई जाती है. हर बार कानून तोड़ने वाले मौज मनाते हैं और इनके आगे पुलिसकर्मी बेबस नजर आते हैं. शब-ए-बारात के मौके पर दिल्ली में बाइकर्स ने जमकर हुड़दंग मचाया लेकिन न तो उन्हें कोई रोकने वाला था, न टोकने वाला.