बिहार में नरेंद्र मोदी को लेकर किचकिच बढ़ता जा रहा है. बिहार के डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि बीजेपी लीडरशीप नहीं चाहता कि मोदी बिहार आएं. उन्होने ये भी कहा कि हुंकार रैली के लिए मोदी को न्योता नहीं दिया गया है. सुशील मोदी का ये बयान इस वजह से अहम है क्योंकि अब तक ये कहा जाता रहा है कि नीतीश नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी बिहार आएं.