अमर सिंह-शांतिभूषण की बातचीत सीडी के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीसहजारी कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी है. इस विवादित सीडी में अमर सिंह के जरिए शांतिभूषण को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से कथित तौर पर ये बातचीत करते हुए दिखाया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के किसी जज को मनाने के लिए पैसे देने की बात थी.