जिएं तो जिएं कैसे, आज एक आम आदमी यही सवाल पूछ रहा है. एक तरफ इंसान महंगाई की चक्की में पिस रहा है, तो दूसरी तरफ सरकार और सियासत ने उसका जीना मुहाल कर दिया है. पेट्रोल के दाम बढ़े तो, बीजेपी ने भारत बंद का एलान कर दिया और जब बीजेपी सरकार के खिलाफ़ सड़कों पर उतरी, तो दिक्कतों का सामना करना पड़ा आम आदमी को...