आज फ़िर बंद है, महंगाई के ख़िलाफ़ बिहार बंद. मतलब एक बार फ़िर आम लोगों की मुसीबत. विपक्षी दलों के भारत बंद से चीज़ों की क़ीमतें कम तो नहीं हुईं लेकिन राजनीतिक पार्टियां लोगों को मुश्किल में डालने से अब भी बाज़ नहीं आ रही हैं. आरजेडी और एलजेपी ने आज बिहार में बंद का आह्वान किया है. मुद्दा है पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों का. बंद समर्थकों ने सुबह-सवेरे ही जहानाबाद स्टेशन पर रेल रूट जाम कर दिया. जिसकी वजह से कई रेलगाड़ियां रास्ते में ही फंस गई हैं.