आखिर क्या वजह है कि जनता में भारी असंतोष के बावजूद बीजेपी विपक्ष की भूमिका में नजर नहीं आ रही. महंगाई, भ्रष्टाचार के बीच पेट्रोल की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी से जनता त्रस्त है, लेकिन बीजेपी अंदरूनी कलह से ही पस्त है. इस पर विवाद छेड़ा है शिवसेना ने और नाम लिया है बीजेपी के मानव बम का.