वाराणसी में बीएसपी विधायक सुशील सिंह के घर सीबीआई ने छापा मारा है. ये छापेमारी कोयला तस्करी के आरोप में हो रही है. आपको बता दें कि सुशील सिंह माफिया डॉन ब्रजेश सिंह के भतीजे हैं औऱ इन पर कोल इंडिया के अफसरों के साथ साठगांठ कर कोयले की तस्करी का इल्जाम है.