बाबू सिंह कुशवाहा को गले लगाकर मुश्किल में फंसी बीजेपी ने चेहरा बचाने के लिए डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत की खुद कुशवाहा ने. कुशवाहा ने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी से अपनी सदस्यता स्थगित रखने की गुज़ारिश की थी. कुशवाहा ने गडकरी को चिट्ठी लिख कर कहा कि वो सीबीआई और कांग्रेस की साज़िश का शिकार हुए हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी के कई नेता नाखुश है. लिहाज़ा जब तक बेगुनाही साबित नहीं हो. मेरी सदस्यता स्थगित रखी जाए. बीजेपी ने उनका प्रस्ताव मान लिया है.