साल 2011 खत्म होने को है लेकिन मौसम का हाल हर किसी को बेहाल कर रहा है. कोहरे और ठंड का डबल अटैक पूरे उत्तर भारत में कोहराम मचा रहा है. खास दिक्कत हो रही है कोहरे की वजह से क्योंकि नतीजा सामने आ रहा है हाईवे पर भयानक हादसे के रुप में. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे में बीती रात टक्कर में कम से कम 50 गाड़ियां आपस में टकरा गई..