कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी जेल से रिहाई के बाद अपनी लड़ाई को आगे ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. देशद्रोह के आरोप का सामना कर रहे असीम त्रिवेदी बुधवार को दोपहर मुंबई की ऑर्थर रोड जेल से बाहर आए. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर किसी को मिल-जुलकर यह देखना होगा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहीं खतरे में तो नहीं है.