आध्यात्मिक गुरु संत आसाराम बापू फिर विवादों में हैं. इस बार आरोप लगा है हजारों लोगों की जान मुश्किल में डालने का. आसाराम बापू का हेलीकॉफ्टर राजस्थान के राजसमंद में प्रवचन स्थल पर ही जा उतरा जबकि इसकी इजाजत मिली ही नहीं थी.