किसी आर्मी कैंट पर आतंकी हमले का खतरा हो तो क्या सेना कैंट का नक्शा अखबारों में छपवाएगी. शायद नहीं. लेकिन जलंधर में ऐसा ही हुआ. जलंधर कैंट पर आतंकी हमले की सूचना के बाद सेना ने जालंधर कैंट का रुट मैप अखबारों में छपवाया और पब्लिक नोटिस जारी कर दिया. सेना ने कैंट के नक्शे के साथ कुछ स़डकों को बंद करने का इश्तिहार छपवाया था.