फरीदाबाद में बुधवार को लोगों ने एक तेंदुए को घेर कर मार डाला. तेंदुए का कसूर इतना भर कि वो रास्ता भटक गया था. गलती से गांव में पहुंचा जानवर घंटों इंसानों के डर से पेड़ पर छिपा रहा, लेकिन बच न सका. पुलिस और फॉरेस्ट वालों की टीम भी तेंदुए की तरह बेबस बनी रही.