भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल विधेयक को पारित कराने की मांग को लेकर मंगलवार से आमरण अनशन करने के एलान कर चुके प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे सोमवार को दिल्ली पहुंच गए. अन्ना हजारे देश में जन लोकपाल नाम की एक ऎसी संस्था चाहते है, जो एमपी से लेकर पीएम तक सबको भ्रष्टाचार की सजा देने में समक्ष हो.