अन्ना एक बार फिर गरज रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में अपने आंदोलन की शुरुआत .शिरडी में साईं दरबार से की. आज वे औरंगाबाद पहुंचेंगे.अन्ना लोकायुक्त को लेकर महाराष्ट्र में आंदोलन कर रहे हैं तो भला रामदेव कहां पीछे रहने वाले हैं. कालेधन के खिलाफ बाबा रामदेव ने छत्तीसगढ़ से मोर्चाबंदी शुरु की है. आज वे ग्वालियर पहुंचेंगे.