डीएमके प्रमुख करुणानिधि की बेटी कणिमोझी, बॉलीवुड और पॉलिटिक्स के बीच अहम कड़ी अमर सिंह और कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा सोमवार को तीनों की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है. तीनों पर आरोप अलग-अलग हैं. लेकिन तीनों के लिए सवाल एक से हैं. आखिर इनकी दिवाली कहां मनेगी.