सुर्ख़ियां बटोरने वाले सुर्ख़ियां बटोर लेते हैं, लेकिन कई बार उन सुर्ख़ियों का बुलाबुला फूट जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है नोएडा की निशा शर्मा के साथ. दहेज के ख़िलाफ़ झंडा उठाने वाली निशा की कहानी कोर्ट में औंधे मुंह गिर गई है.