मिलावट के खिलाफ चाहे कितनी बड़ी मुहिम चले, मिलावटखोरों की धड़पकड़ के लिए पुलिस प्रशाषन चाहे लाख पसीना बहाए लेकिन ये जहरीला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देश के अलग अलग हिस्सों में मिलावट का गोरखधंधा करनेवाले आज भी सेहत के नाम पर, शुद्द औऱ उत्तम सामान के नाम पर मिलावटी सामान तैयार कर रहे हैं और लोगों को धड़ल्ले से बेच रहे हैं.