scorecardresearch
 
Advertisement

जूस के पैकेट पर लिखा था 'HIM', 9 साल की बच्‍ची का पीने से इनकार

जूस के पैकेट पर लिखा था 'HIM', 9 साल की बच्‍ची का पीने से इनकार

नौ साल की बच्‍ची ने 'डाबर' कंपनी का जूस पीने से मना कर दिया. क्‍लास 3 में पढ़ने वाली इस लड़की के पिता ने बताया कि वे अपनी बेटी के लिए 'रियल' जूस का पैकेट लाए थे. उस पर टैगलाइन थी, “Something that is good for your child should also make him smile”.जब इस बच्‍ची ने इसे पढ़ा तो उसने कहा कि ये जूस तो HIM के लिए है, HER के लिए नहीं. इस बात से उसके पिता ने कंपनी को शिकायती मेल लिखा. जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसके पिता ने महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को चिट्ठी लिख डाली. गांधी ने इस पर 'डाबर' से जवाब मांगा.

Advertisement
Advertisement