देश में कोरोना के मामलों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना के कुल मामलों की तादाद 12 हजार से ज्यादा पहुंच गई है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 10 हजार के पार है. इसके साथ ही देश में कोरोना से अब तक 414 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1400 से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं मुरादाबाद में चंद लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. गलियों और मकान की छतों से डॉक्टरों, नर्सों और पुलिसवालों पर पत्थरों की बारिश कर दी गई, हैरत की बात ये रही कि हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं. इस मामले में कुल 17 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. देखिए 9 बज गए में पूरी रिपोर्ट.