देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 16 तक जा पहुंचा है. साथ ही कोरोना मरीजों की तादाद 694 तक जा पहुंची है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 43 हो गए हैं. नोएडा, बागपत और आगरा में 1-1 नया केस सामने आया है. वहीं अमेरिका में भी करीब 85 हजार 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना बीमारी लगातार अपने पांव फैला रहा है. इसकी रोकथाम को लेकर पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है. ये लॉकडाउन कई लोगों के लिए समस्या खड़ी कर रहा है. देखिए पूरी रिपोर्ट.