लॉकडाउन के बीच कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हजार के पार हो गई. 24 घंटे में देश में कोरोना से 43 लोगों की जान चली गई. जबकि 991 मामले बढ़ गए. 6 राज्यों में हजार से ज्यादा मामले हैं. जबकि महाराष्ट्र में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या 3 हजार के पार हो गई. यहां 200 से ज्यादा मौत हो चुकी है. मुंबई का हाल सबसे ज्यादा बेहाल है. जहां लगातार केस बढ़ रहे हैं. यहां नौसेना तक में कोरोना की घुसपैठ से हड़कंप है, टेस्ट में 21 नौसैनिक संक्रमित मिले. देखिए पूरी रिपोर्ट.