नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में धमाका हुआ है. खबर है कि प्रधानमंत्री जेन्स स्टो-ल्टेन-बर्ग का कार्यालय भी इसकी चपेट में आ गया. प्रधानमंत्री बिलकुल सुरक्षित हैं. जिस 17 मंजिली इमारत में प्रधानमंत्री कार्यालय है उस इमारत में काफी नुकसान की खबर है.