कठघरे में है जम्मू कश्मीर की 861 बड़ी हस्तियां. इनमें व्यापारी, बड़े नेता और अफसर भी शामिल है और इन रसूखदार लोगों पर आरोप है टैक्स के सैकड़ों करोड़ रुपए चुराने का. जाहिर है मामला गंभीर है और जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने भी इस पर सुनवाई शुरू कर दी है.