रूपये पैसों की चोरी, हीरे जवाहरात की चोरी जैसी घटनाएं तो आपने सुनी हैं, लेकिन क्या कभी बंदरों की चोरी के बारे में सुना है. कोलकाता के चिड़ियाघर से दुर्लभ प्रजाति के आठ बंदरों को चोर उड़ा ले गए, वो भी पिंजरे का जाल काटकर.