यूपी के गोंडा में 78 साल के बुजुर्ग रामकरण इंटरमीडिएट का बोर्ड का एग्जाम देने पहुंचे तो वहां मौजूद छात्र-छात्राएं उन्हें देखकर हैरान रह गए. परीक्षा देते बुजुर्ग रामकरण का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एग्जाम पेपर पढ़ते और कॉपी में लिखते हुए दिख रहे हैं. जब रामकरण पेपर देकर एग्जाम सेंटर से बाहर निकले तो वहां मौजूद लड़के और लड़कियों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. पढ़ने के प्रति रामकरण की इस लगन ने साबित कर दिया कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती. वीडियो देखें.