इराक में फंसी केरल की नर्सों को कुर्दिश अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है. ISIS ने केरल की सभी 46 नर्सों को कुर्दिश अधिकारियों के हवाले किया था. शनिवार सुबर सात बजे वो सभी कोच्चि वापस लौट आएंगी.