डेरा सच्चा सौदा के गुरु राम रहीम और विवादों का बड़ा ही पुराना और गहरा रिश्ता रहा है. कभी उनपर बलात्कार का आरोप लगा तो कभी हत्या और हत्या की कोशिश का. हालांकि कई मामले खारिज हो चुके हैं, लेकिन इस बार डेरा सच्चा सौदा पर आरोप लगा है 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का.