तीर्थराज प्रयाग की पावन त्रिवेणी पर महाकुंभ का महापर्व शुरू हो गया है. वह शुभ मुहूर्त महाकुंभ नगरी के द्वार पर दस्तक दे रहा है, जब कुंभ से छलकी अमृत की बूंदें जनमानस का तन-मन पवित्र करने के लिए संगम के पवित्र जल में समाहित हो जाएंगी.