scorecardresearch
 
Advertisement

Ramban encounter: घर के मालिक की सूझबूझ से 3 दहशतगर्द ढेर

Ramban encounter: घर के मालिक की सूझबूझ से 3 दहशतगर्द ढेर

जम्मू-कश्मीर के रामबन में कल सुबह 11 बजे से चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. आतंकियों ने घर के मालिक को बंधक बना रखा था. ये आतंकी सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड हमला करके भागे थे. जिस वक्त ये पहुंचे उस वक्त मकान में मकान के मालिक उनकी पत्नी और उनकी बहू थी. उन्होंने दोनों को सब्जी लाने के बहाने घर से बाहर भेज दिया और खुद आतंकियों के साथ बैठे रहे. 15 मिनट बाद उनका लड़का घर लौटा लेकिन आतंकियों को देख कर ठिठक गया. देखें कैसे घर के मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने घर के तीन सदस्यों समेत अपनी भी जान बचा ली.

Three terrorists were shot dead after they took a civilian hostage in Ramban district of Jammu and Kashmir. The hostage was rescued after nearly nine hour long operation, during which a soldier lost his life.

Advertisement
Advertisement