2 और 3 जुलाई की रात कानपुर में विकास दुबे और उसके गिरोह ने 8 पुलिसवालों को बेरहमी से मार डाला. तब से इस गैंग्स्टर की तलाश थी. अब 6 दिन बाद वो गिरफ्तार हो चुका है. उज्जैन में पुलिस ने उसे महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया है. एमपी पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है तो यूपी पुलिस अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लाने की तैयारी में है. देखें 3 बज गए शो.