डब्बू अंकल का डांस आपको याद है ना. वही डब्बू अंकल जो अपने साले की शादी में डांस करके रातों रात सोशल मीडिया के सुपर स्टार बन गए थे. बाद में उन्हें सलमान खान और गोविंदा के साथ डांस का मौका भी मिला था. अब डब्बू अंकल एक नए अवतार में आ रहे हैं. जी हां, अब डब्बू अंकल राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर के गानों पर दिखा रहे हैं अपनी अदाएं बिखेर रहे हैं. देखिए वायरल टेस्ट.