निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gang rape) के चारों दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को शुक्रवार सुबह दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में फांसी के फंदे पर लटकाया गया. फांसी होने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा- 7 साल के संघर्ष के बाद आज न्याय मिला. आज का दिन पूरे देश के बच्चियों के नाम, हमारे महिलाओं के नाम है. न्यायतंत्र को धन्यवाद किया. साथ में कहा अब वह देश की बेटियों के इंसाफ के लिए लड़ेंगी.