अब 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में अदालत में पेशी की बारी डीएमके सांसद कणिमोझी की है. हालांकि सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी से पहले कणिमोझी ने कहा कि वो अदालत का सामना करने के लिए तैयार हैं.