मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल पढ़ाई-लिखाई के तरीके को पूरी तरह बदलने के मूड में दिख रहे हैं. नर्सरी में एडमिशन की सही उम्र बताने के बाद अब उनकी मुहिम है पूरे देश में प्लस टू लेवल पर एक जैसा पाठ्यक्रम लागू करने की. ख़ास तौर पर विज्ञान और गणित का पाठ्यक्रम. इसके लिए दिल्ली में आज उन्होंने देश के सेकेन्डरी लेवल के 20 बोर्ड्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.