वो लड़का रिंग में उतरा तो पूरे जोश के साथ, लेकिन बुल को हल्के में लेना उसे भारी पड़ गया. घटना मेक्सिको सिटी की है. 12 साल का मिचेल पहले तो बुल को नचाता रहा लेकिन अगले ही पल वो नीचे गिर गया और इस बार बुल भारी पड़ा. खैर बच्चे ने सबसे छोटा बुल फाइटर बनने का रिकॉर्ड बनाया और एम्बुलेंस में बैठकर अस्पताल जाते-जाते बोला- मैं खुश हूं, अच्छे एक्सपीरियंस के साथ जा रहा हूं.