बिहार के आरा में तेज रफ्तार में आ रही बेकाबू कार ने कहर मचा दिया. अचानक अनियंत्रित होकर बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे बनी चाय की दुकान के अंदर घुस गई और दुकान में चाय पी रहे दर्जनों लोगों को कुचल डाला. इस घटना में एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिनमें दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. वही इस दर्दनाक हादसे की पूरी तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे तेज रफ्तार में बोलेरो ने दुकान में बैठे लोगों को रौंद दिया.
A fast moving car in Aara district of Bihar created havoc and killed more than 6 people. The car crashed into a tea stall and killed dozens of people. The car crash incident was recorded in the nearby CCTV camera. Watch this video.