अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरे और अंतिम दिन गढ़वा घाट आश्रम जाएंगे. आखिरी चरण के मतदान के ठीक दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बनारस के गढ़वा घाट जायेंगे और वहां पर जनसमूह को संबोधित करेंगे. आश्रम से निकलकर पीएम जनता दर्शन के लिए निकलेंगे और शास्त्री चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री के घर जाएंगे जहां एक विशेष श्रद्धांजलि सभा रखी गई है. इसके बाद वो रोहनिया में एक रैली को संबोधित करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.