दिल्ली के नरेला लूट में शामिल बदमाशों से पुलिस का एनकाउंटर, एक को लगी गोली, कुल 5 बदमाश गिरफ्तार. नरेला में कैश वैन लूट का वीडियो सामने आय़ा, गार्ड और मैनेजर की हत्या कर हुई थी 12 लाख की लूट. कैश वैन लूट के बाद बाइक सले भागते लुटेरे, दोनों आरोपियों ने पहन रखी है हेलमेट.नरेला में 26 अप्रैल को हुई थी वारदात, बदमाशों ने की थी 20 से ज्यादा राउंड तक फायरिंग. बेगूसराय में ज्वेलर को बदमाशों ने मारी गोली, हमले की वजह अब तक साफ नहीं.