धमाकों से दहला पाकिस्तान का सिंध प्रांत, आत्मघाती हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत, 250 से ज्यादा घायल हुए. सिंध के सहवान में स्थित लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में सूफी रस्म 'धमाल' के दौरान विस्फोट हुआ. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जायरीन मौजूद थे.स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक हमलावर गोल्डन गेट से दरगाह में दाखिल हुआ था. ग्रेनेड फेंककर खुद को उड़ा लिया. देखें 100 बड़ी खबरें.
100 shehar 100 khabar blast at pakistan sindh province shrine