कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जंयती को लेकर विवाद जारी है. विश्व हिंदू परिषद ने आज बुलाया राज्यव्यापी बंद. वीएचपी के बंद को बजरंग दल का भी समर्थन मिला. बंद कई शहरों में असर दिखाई दिया. वीएचपी कार्यकर्ताओं ने बंगलुरु में टाउन हॉल के बाहर प्रदर्शन किया.