मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी पद्मावती फिल्म पर लगा बैन. आखिरकार वसुंधरा सरकार ने भी लिया बड़ा फैसला. वसुंधरा सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि जरूरी बदलाव के बिना राज्य में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा. राजस्थान सरकार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, "जब तक सूचना प्रसारण मंत्री को दिए सुझावों पर अमल नहीं होता, तब तक राज्य में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा."वहीं दूसरी ओर पद्मावती विवाद में सेंसर बोर्ड का भी अहम बयान आया है. सेंसर बोर्ड ने कहा, "बोर्ड पर बेवजह दबाव नहीं बनाना चाहिए. जरूरत हुई तो एक्सपर्ट को फिल्म दिखाई जाएगी."