मैदान का पारा पहाड़ से नीचे है. जयपुर, आगरा, भोपाल जो अपनी गर्मी के लिए कुख्यात हैं का तापमान शिमला और देहरादून से नीचे है. दिल्ली शिमला से कुछ ही कम ठंडी होगी. ऐसे में ठंड का एक नया दौर देख रहे हैं मैदान में रहने वाले. ये बेहद खतरनाक है. चिंता की बात ये है कि और ये दौर अभी आगे भी जारी रहेगा.