देश को झकझोर देनेवाले निर्भया गैंगरेप केस का सबसे बड़ा दिन है. फांसी के खिलाफ दोषियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. 16 दिसंबर 2012 को चलती बस में निर्भया से गैंगरेप की वारदात हुई थी. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 4 दोषियों को फांसी की सजा दी थी. इसके अलावा दिल्ली हाई कोर्ट ने फांसी की सजा को बरकरार रखा था. निर्भया मुख्य आरोपी बस ड्राइवर राम सिंह तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर चुका है. दोषी मुकेश, पवन, अक्षय और विनय की फांसी पर फैसला आज होना है और एक नाबालिक आरोपी बरी हो चुका है.