कानपुर हादसे में रेस्क्यू के दौरान 17 घंटे बाद एक चार साल की मासूम लड़की बचकर निकली है. रात दो बजे सुनी खी एनडीआरएफ ने बच्चे के रोने की आवाज.यूपी के कानपुर के जाजमऊ इलाके में बुधवार को 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई. इस हादसे में अब तक 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है. वहीं मलबे से 17 घायलों का निकाला गया है, जिनमें से करीब आधा दर्जन मजदूरों की हालत चिंताजनक है.इमारत के मलबे में अब भी 23 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका है और ऐसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हैं.