सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों का पार्थिव शरीर रायपुर पहुंच गया है. आरपीएफ कैंप में शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि. सुकमा हमले के बाद हालात का जायजा लेने आज रायपुर जाएंगे राजनाथ सिंह. हंसराज अहीर और डीजी CRPF भी मौके पर पहुंचेंगे. सामने आई है मौका-ए-वारदात की पहली तस्वीर. छत्तीसगढ़ के सुकमा में कल नक्सलियों ने खेला था खूनी खेल. ID ब्लास्ट और गोलीबारी में CRPF के 25 जवान शहीद...7 जवान घायल.