शोपियां में शहीद कांस्टेबल जावेद अहमद डार की आखिरी विदाई.. जनाजे में शोक की लहर. छुट्टियों में घर आए थे जावेद डार, मां के लिए लाने जा रहे थे दवाई.. हज पर जाने वाली थी मां. जावेद की हत्या से पुलिस महकमे में मातम.. शोपियां में सैनिक सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि.. कार में सवार होकर आए थे आतंकी..बंदूक की नोक पर किया था अगवा.. कुलगाम में मिला शव. हिजबुल ने ली हत्या की जिम्मेदारी... तीन हफ्ते पहले इसी इलाके से जवान औरंगजेब को भी किया था अगवा .